अयोध्या में बनकर तैयार कोरियाई राजकुमारी सूरी रत्ना ''Rani-Ho'' की प्रतिमा, जानिए क्या है खासियत
अयोध्या, अमृत विचार। कोरिया और अयोध्या के पुराने संबंधों को नई पहचान देने के लिए सरयू तट पर स्थित कोरिया मेमोरियल पार्क में 12 फिट ऊंची और 1.2 टन वजनी राजकुमारी सूरी रत्ना ''रानी-हो'' की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। विशेष कोरियन धातु से तैयार प्रतिमा सोमवार दोपहर अयोध्या पहुंच गई है। इसका 24 दिसंबर को अनावरण किया जाएगा। इसके लिए दक्षिण कोरिया से भी डेलिगेशन पहुंच रहा है।
अयोध्या में बना रानी-हो पार्क भारत और कोरिया के प्राचीन रिश्तों को दर्शाता है। अयोध्या की राजकुमारी सूरी रत्ना दो हजार साल पहले समुद्री मार्ग से दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांग प्रांत गई थी। इसके बाद वहां करक वंश के राजा किम सुरो से विवाह कर लिया और रानी-हो के नाम से प्रसिद्ध हुई। उनके वंशज आज भी हर साल सरयू तट स्थित स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आते है।
पार्क का संचालन करने वाली कंपनी के एमडी राहुल शर्मा और पार्क की चीफ को-ऑर्डिनेटर वंदना शर्मा ने बताया कि इस मार्क में रानी-हो की 12 फिट ऊंची प्रतिमा लगाई जा रही है। इस मूर्ति को कोरिया में तैयार कर समुद्र जहाज के रास्ते से भारत लगाया गया था। सड़क मार्ग से आज सोमवार यह प्रतिमा पार्क में पहुंच गई है। बताया कि इसके साथ कोरिया के अन्य महापुरुषों और देवताओं की मूर्तियां भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को मूर्ति का अनावरण करने के लिए कोरिया का भी एक डेलिगेशन अयोध्या पहुंच रहा है। कार्यक्रम में अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी , मंडल आयुक्त राजेश कुमार भी शामिल होंगे।
लोगों के लिए खुल जाएगा पार्क, लगेगा तीन दिवसीय इंडो कोरियन क्रिसमस मेला
रामनगरी में पर्यटकों के लिए 24 दिसंबर से भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों पर स्थापित रानी हो पार्क को खोल दिया जाएगा। जिसके पहले चरण में 24, 25 और 26 दिसंबर तक इंडो कोरियन क्रिसमस मेले का भी आयोजन होगा। जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि मेला के दौरान अयोध्या वासियों को जोड़ने और शहर में नवनिर्मित पार्क की स्थापत्य कला व एक-दूसरे की संस्कृति से परिचित कराया जाएगा।
इसके लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं को नृत्य -संगीत, पेंटिंग व रंगोली के आयोजन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर दुबई और गोवा का टूर भी दिया जायेगा। इसके साथ तुलसी दिवस पर विद्वत गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में कोरियन विलेज, कोरियन स्टोर व कोरियन फूड स्टार भी लगाए जाएंगे, जो कि टूरिज्म को बढ़ावा देने की दृष्टिगत निर्धारित किए गए हैं।
18 करोड़ की लागत से 2000 वर्ग मीटर में बना पार्क
सरयू तट पर दो हजार वर्ग मीटर में फैला क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निर्माण 18 करोड़ की लागत से सितंबर 2019 में शुरू हुआ था। नवंबर 2021 में इसका कार्य पूर्ण हो गया। जिसमे मेडिटेशन हॉल, क्वीन पवेलियन, किंग पवेलियन, वाटर टैंक, फुट ओवर ब्रिज, सब स्टेशन, ट्यूबवेल, पाथ-वे, शौचालय, फाउंटेन, लैंडस्केपिंग,स्कल्चर, गार्ड रूम, म्यूरल, ऑडियो-विडियो सिस्टम, बाउंड्रीवॉल, पार्किंग व तालाब का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 मार्च 2024 को किया था। वर्तमान में इसके संचालन के लिए एग्रीमेंट के तहत एक निजी कंपनी को सौंपा गया है।
